Thursday, December 6, 2007
आश्चर्य
बहुत दिनों के बाद आज भूले भटके फिर यहाँ आये। कोई हमारे ब्लोग भी पढता है, जान कर बड़ा आश्चर्य लगा। फिर डर है कि वो ही हाल न हो, बाक़ी लोगो का ब्लोग के साथ होता है। अच्छा और बुरा, उम्दा और कचरा, हम सिमट गए हैं खुद में इतना कि बाक़ी का कुछ पता है नहीं। वैचारिक शक्ति भाषा से नही, विचार से बढेगी। विचार का कोई भी माध्यम हो सकता है। ब्लोग लिखना सही नही है, को उत्तरदायित्व नहीं। अपना ढोल पीटते रहो। मैं उस राह पर नहीं चलूँगा, हालांकि मैं ये घोषित करता हूँ कि मैं इस वाद विवाद के परे हो चुका हूँ। इसमे उम्र का दोष नही, मेरी परिस्थितियों का भी नही... ये दोष केवल दोस्तोयेव्स्की का है...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment